स्वीप के माध्यम से नोडल अधिकारी युवाओं को मतदान के प्रति करें जागरूक- अजय कुमार यादव
अक्स न्यूज लाइन सोलन 05 मार्च :
अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सोलन ज़िला के शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने तथा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अपना मत का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं के लिए लक्की ड्रा निकालकर पुरस्कृत किया जाएगा। अजय कुमार यादव आज यहां ज़िला स्तरीय सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कोर समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
अजय कुमार यादव कहा कि सोलन ज़िला के अधिक से अधिक मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान का प्रयोग करने के लिए स्वीप की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल प्रदेश के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके किंतु अन्य राज्यों में रह रहे युवाओं के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए उनके अभिभावकों को घर-घर जाकर जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार लगभग शत-प्रतिशत युवाओं का पहचान पत्र बनाया जा सकता है तथा मतदान प्रतिशतता में बढ़ौतरी की जा सकती है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत नियुक्त किए गए सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के संस्थानों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके नव युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप और राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल nvsp.in का भी व्यापक प्रचार किया जाना चाहिए, ताकि सभी पात्र लोग अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवा सकें।
अजय कुमार यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगों की सुविधा के लिए सक्षम ऐप तथा ज़िला निर्वाचन सोलन द्वारा डिस्ट्रिक इलेक्शन व्ह्टसऐप चैनल ग्रुप बनाया गया है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को सक्षम ऐप तथा डिस्ट्रिक इलेक्शन व्ह्टसऐप चैनल ग्रुप से जुड़कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नोडल अधिकारियों को मेले व त्यौहार के दौरान मतदाताओं को प्रतियोगिता के माध्यम से स्वीप गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका चन्द्रा, उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. जगदीश नेगी, तहसीलदार निर्वाचन ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार दीवान सिंह ठाकुर सहित स्वीप के तहत नियुक्त विभिन्न नोडल अधिकारी उपस्थित थे।