मां नैना देवी मंदिर ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन,
अक्स न्यूज लाइन श्री नैना देवी जी (बिलासपुर), 11 दिसंबर:
उन्होंने बताया कि समारोह का मुख्य स्थल स्टेडियम (गुफा के समीप) रहेगा, जहां प्रतिदिन खेल तथा शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा और संध्या समय भक्ति कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उपमंडल अधिकारी (नैना देवी जी) तथा मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि 16 दिसंबर को प्रातः आठ बजे से जीएमएस घवांडल, डीएवी लोक शिक्षा संस्था श्री नैना देवी जी तथा श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, शतरंज, मेज टेनिस और बैडमिंटन जैसे खेलों की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा, जो शाम चार बजे तक चलेंगी। इसी दिन प्रातः आठ बजे से स्टेडियम तथा आगमन हाल (बस स्टैंड के समीप) में वाद-विवाद, श्लोक पाठ, प्रश्नोत्तरी, शब्द-लेखन, नमूना प्रस्तुति और चित्रकला जैसी शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन भी होगा।
संध्या चार बजे से स्टेडियम में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ भक्ति कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इस अवसर पर बिलासपुर के चर्चित भजन गायक अभिषेक सोनी भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके उपरांत भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम अपनी सुरीली प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि 17 दिसंबर को प्रातः आठ बजे से सभी खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। दोपहर एक बजे स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह होगा। इसके बाद सांय चार बजे से स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। इसके उपरांत सुपिंदर कौर तथा महाकाली संगीत दल द्वारा भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। शाम छः बजे से भव्य भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक रोशन प्रिंस अपनी भक्तिमय प्रस्तुति देंगे।
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने माता श्री नैना देवी जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और आगंतुकों से आग्रह किया है कि वह इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर भक्ति, संगीत, संस्कृति और ज्ञान से परिपूर्ण इस उत्सव का हिस्सा बनें।




