अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 14 जनवरी :
उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने किन्नौर जिला की रली ग्राम पंचायत के गौ सदन का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को गौधन के लिए खाने व पीने की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उपायुक्त किन्नौर ने कूड़ा संयंत्र पोवारी का भी निरीक्षण किया तथा कचरे के उचित निपटान की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कूड़ा संयंत्र के सुचारु संचालन बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
डॉ अमित कुमार शर्मा ने इसके अलावा पटेल कंपनी द्वारा किए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।