नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा मुस्कान प्रथम
नाहन,28 नवम्ब :सत्य साई बाबा की 97वीं पावन जयन्ती के उपलक्ष्य में सत्य साई सेवा समिति के तत्वावधान में राष्ट्रपति सम्मान से सुशोभित साई प्रेमी बहन सुशान्ता शर्मा की पुण्य स्मृति में सोमवार को साई हाल रानीताल नाहन में आयोजित नर्सिंग प्रशिक्षुयों के लिए भाषण प्रतियोगिता में डा.वाई.एस.परमार मेडीकल कॉलेज के नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा मुस्कान प्रथम, शगुन शर्मा द्वितीय व कुमारी सविता ने तृतीय स्थान पर रही। माता पदमावती नर्सिंग कॉलेज की कुमारी हिमानी को विशेष सान्तवना पुस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार पाठक ने विजेताओ को पुरस्कार दिये। इस मौके पर सीएमओ ने छात्रों से सब के प्रति प्रेम भाव एवं सेवा भाव का संस्कार सुहद करने का आवाहन किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा. सुरेश जोशी पूर्व जिला अध्यक्ष साई संगठन सिरमौर, प्रो. रमा कंवर, मीनाक्षी पुंडीर शामिल रहे। इस अवसर पर राजकीय नर्सिंग ट्रेनिंग की प्रिंसिपल प्रतिभा वर्मा ने सभी विद्यार्थियों में अपने काम के प्रतिनिष्ठा का संदेश दिया तथा श्री सत्य साई समिति का धन्यवाद किया। जिला अध्यक्ष प्रो. अमर सिंह चौहान ने राष्ट्रपति सम्मान पाने वाली सिस्टर सुशान्ता जिन्होने सेवा निवृति के बाद का जीवन श्री सत्य साई सेवा संगठन हिमाचल प्रदेश को समर्पित कियाण् उनकी त्याग और सेवा.भाव पर प्रकाश डाला। वह पहली हिमाचली है जिनको तीन राज्यपालों ने सम्मान पदक दिया और बाद में राष्ट्रपति डा. संजीवा रेडी से राष्ट्रपत भवन में अपनी विशिष्ठ सेवाओं के लिए सम्मान पद एवं प्रशस्ति पत्र पाया।
इस अवसर पर प्रमोद चौहान, वेद,के.एल.पराशर,ओमकार जम्वाल,अनिल कौशिक, समीर जैन,विजय सैनी,सत्या शर्मा, अम्बिका सलारिया,शशी शर्मा, अन्जु चौहान,सन्तोष शर्मा,जया चौहान, विद्यालयों के शिक्षकगण एवं छात्र उपस्थित रहे।