नरदेव कंवर ने ली कामगार कल्याण बोर्ड के अधिकारियों की बैठक

नरदेव कंवर ने ली कामगार कल्याण बोर्ड के अधिकारियों की बैठक
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 25 मार्च : 
 हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने मंगलवार को यहां बोर्ड के मुख्य कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बोर्ड के माध्यम से संचालित की जा रही सभी 13 योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी तत्परता एवं समर्पण भाव के साथ कार्य करें, ताकि अधिक से अधिक कामगार लाभान्वित किए जा सकें।

 नरदेव कंवर ने कहा कि जिला हमीरपुर में अभी तक लगभग 90 हजार कामगार बोर्ड में पंजीकृत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड के जिला स्तरीय कार्यालय में कामगारों की भीड़ को देखते हुए मुख्य कार्यालय से पांच अतिरिक्त कर्मचारियों को बारी-बारी एक-एक हफ्ते के लिए विशेष रूप से डेप्यूट किया जा रहा है। इससे जिला के कामगारों के पंजीकरण, पुराने पंजीकृत मामलों के नवीनीकरण और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के आवेदनों के निपटारे में तेजी आएगी। इसके लिए बोर्ड के मुख्य कार्यालय के एसीएफ नरेश चौहान को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नरदेव कंवर ने बताया कि एसओ विनय कुमार को जिला स्तरीय कार्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा अध्यक्ष को ताजा स्थिति से अवगत करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।