आपदा मित्रों ने उपायुक्त ऊना से की भेंट, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के अनुभव किए साझा

उपायुक्त ने मास्टर ट्रेनर आपदा मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश और ऊना जिला में लगभग 475 युवा आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें आपदा मित्रों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित स्वयंसेवकों का गठन आवश्यक है और युवा आपदा मित्रों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
बता दें, हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के 20 बेहतरीन आपदा मित्रों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए 3 से 24 मार्च तक केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, कोट भलवाल, जम्मू-कश्मीर भेजा गया था। इसमें ऊना जिला से दो आपदा मित्रों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊना के प्रशिक्षण समन्वयक राजन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।