अक्स न्यूज लाइन शिमला 12 मई :
भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत नया भारत बन रहा है और नए भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ करारा जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर हमले किए और ध्वस्त भी कर दिए । भारत के सैन्य अभियानों के असर की विस्तृत वीडियो भी जनता और मीडिया को दिखाई गई है। जिन ठिकानों पर हमले किए, उनके नाम कुछ इस प्रकार है जैसे पसरूर एयर डिफेंस रडार, चुनियन एयर डिफेंस रडार, आरिफवाला एयर डिफेंस रडार, सरगोधा एयरफील्ड, रहमियार खान एयरफील्ड, कलाला एयरफील्ड (नूर खान), सुक्कुर एयरफील्ड, भोलारी एयरफील्ड और जैकोबाबाद एयरफील्ड। यह दिखाता है नए भारत का बल जिसने पाकिस्तान की नींव तक हिला कर रख दी।