अक्स न्यूज लाइन शिमला 12 मई :
भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बुद्ध पूर्णिमा के पवन पर्व पर छोटा शिमला स्थित तिब्बती स्कूल में हो रहे कार्यक्रम में भाग लिया।
कर्ण नंदा ने इस अवसर पर सभी को बुद्ध पूर्णिमा की बढ़ाई एवं शुभकामनाएं दी।
नंदा ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हम भाजपा की ओर से सभी प्रदेशवासियों और पूरे विश्व में भगवान बुद्ध के अनुयायियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ। करुणा के प्रतीक महात्मा बुद्ध का अहिंसा, प्रेम और करुणा का अमर संदेश समस्त मानवता के कल्याण का मूल मंत्र है। उनके आदर्शों से समानता, सद्भाव और न्याय जैसे शाश्वत मूल्यों में हमारी आस्था प्रबल होती है।
नंदा ने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षाएं हम सबको नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। आइए, हम सब महात्मा बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाएं और अपने जीवन में सदाचार का अनुसरण करते हुए शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान करें।