रामपुर, टकारला व टाहलीवाल मंडियों में धान फसल की खरीद शुरू
कृषि उपज मण्डी समिति ऊना के सचिव भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रामपुर, टकारला और टाहलीवाल क्रय केंद्रों पर धान की खरीद हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किसानों से की जा रही है। सरकार द्वारा धान फसल का 2,320 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन पोर्टल www.hpappp.nic.in पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है तथा किसान अपनी सुविधानुसार तीनों मंडियों में से किसी भी क्रय केंद्र पर टोकन बुुक करवाकर निर्धारित दिन पर ही अपनी फसल मंडी में ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्रय केंद्रों पर फसल की साफ सफाई करने की सुविधा उपलब्ध है। साफ-सफाई के उपरांत किसान की फसल की गुणवता की जांच की जाएगी जिसके लिए फसल में नमी 17 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा टुटे, काले, सिकुडे व अन्य फसलें व बाहरी तत्व 6 प्रतिशत से अधिक नहीं होने चाहिए। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता जांच के पश्चात किसान की फसल सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर खरीद की जाएगी और उसका भुगतान किसान के बैंक खाते में 24 से 48 घंटों के भीतर किया जाएगा। पंजीकरण करवाते समय किसान स्वयं या किन्हीं दो अन्य व्यक्तियों को मंडी में फसल लाने हेतु नामित कर सकता है और अपनी फसल को केवल स्वयं या नामित व्यक्ति ही क्रय केन्द्र में बेच सकते हैं।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति राजीव शर्मा, हि.प्र.राज्य नागरिक आपूर्ति निगम क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव वर्मा, सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।