नादौन में आयोजित होगी एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धा........ मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल कुलदीप सिंह बांश्टू ने भी रखे सुझाव.......

नादौन में आयोजित होगी एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धा........  मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल कुलदीप सिंह बांश्टू ने भी रखे सुझाव.......

अक्स न्यूज लाइन --हमीरपुर , 15  जून - 2023
 जिला हमीरपुर के प्रसिद्ध स्थल नादौन के साथ इस वर्ष एक और अध्याय जुडऩे जा रहा है। यहां इस वर्ष सितंबर में एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धा आयोजित की जाएगी। संभवत: 24 से 28 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली इस स्पर्धा में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा कई अन्य देशों की टीमें भी भाग लेंगी। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग, जिला प्रशासन और इंडियन राफ्टिंग एसोसिएशन ने इस चैंपियनशिप की तैयारियां आरंभ कर दी हैं। चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ने विभिन्न कमेटियों की अधिसूचना भी जारी कर दी है, जिसमें उपायुक्त हमीरपुर को चैंपियनशिप डायरेक्टर बनाया गया है।
 उपायुक्त हमीरपुर एवं चैंपियनशिप डायरेक्टर हेमराज बैरवा ने वीरवार को जिला के अधिकारियों तथा इंडियन राफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके आयोजन से संबंधित विभिन्न प्रबंधों को लेकर व्यापक चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल कुलदीप सिंह बांश्टू ने भी नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुडक़र कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
  इस अवसर पर उपायुक्त ने एसडीएम नादौन को राफ्टिंग साइट और इसके आस-पास के स्थानों, मैराथन के रूट, चैंपियनशिप के उदघाटन एवं समापन समारोह स्थल और आयोजन से संंबंधित अन्य स्थानों पर आवश्यक सुधार एवं मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।  
   उपायुक्त ने इंडियन राफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे प्रतिभागी टीमों की संख्या, मैराथन के निर्णायक मंडल में नियुक्त होने वाले अधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों की  संभावित संख्या के बारे में स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाएं, ताकि इन सभी प्रतिभागियों और अधिकारियों के रहने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा सके।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल कुलदीप सिंह बांश्टू ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस इवेंट के लिए सभी निर्धारित मानकों के अनुसार ही तैयारियां की जानी चाहिए। विशेषकर, उदघाटन एवं समापन समारोह तथा पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार होना चाहिए। कर्नल कुलदीप सिंह बांश्टू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राफ्टिंग के माध्यम से पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है। इसके मद्देनजर एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप का व्यापक प्रचार भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
  बैठक के दौरान इंडियन राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत पाल सिंह ने चैंपियनशिप के संंबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा इसके आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन और सभी विभागों का आभार व्यक्त किया।
 इस अवसर पर एसपी डॉ. आकृति शर्मा, एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल और अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी।
-0-