एसएफआई ने ABVP पर सख्त कार्यवाही करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

एसएफआई ने ABVP पर सख्त कार्यवाही करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

अक्स न्यूज लाइन शिमला 13 मार्च : 
आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने ABVP के गुंडों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और एस पी शिमला को ज्ञापन सौंपा। 
एसएफआई राज्य कमेटी के आह्वान पर HPU में एसएफआई के कार्यकर्ताओं के उपर ABVP द्वारा किये गए गंभीर हमले के खिलाफ उपयुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में बात रखते हुए कैंपस सचिवालय सदस्य कामरेड सुनील ने कहा की जब एसएफआई विश्वविद्यालय में छात्रों के मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है तो इस आंदोलन को खत्म करने के लिए ABVP ने यह हमला किया। जिसमें  SFI के 7 लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए है। इन्होंने आगे बात रखते हुए कहा की एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जब छात्र मुद्दों को लेकर लगातार  आंदोलन कर रही है और वि वी कैंपस में  पिछले कल इन्ह मुद्दों को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल करने जा रही थी उस हड़ताल को खत्म करने के लिए कैंपस में ABVP के गुंडों ने दराटो से हमला किया। एसएफआई यह मांग कर रही है की ABVP को कैंपस में बैन किया जाये। 
इस धरना प्रदर्शन में बात रखते हुए राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा की  जिन लोगों के द्वारा विश्वविद्यालय में एस एफ आई के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया गया ये वही लोग है जिन लोगों के द्वारा संजौली में भी सांप्रदायिकता का माहौल बनाया और वहां पर भी पत्थरबाजी की गई थी , इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में कोविड के बात लगातार शिक्षा का भगवाकरण किया गया। जिसमें फर्जी प्रोफेसरो को भरा गया जिसमें RSS के लोगो को भरने का काम किया गया और उसके बाद देश में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लाया गया और उसे हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार द्वारा लागू करने का काम किया जा रहा और छात्रों को शिक्षा से दूर करने की मुहीम लगातार जारी रखे हुई है और इसका असर आज विश्वविद्यालय में भी देखने को मिल रहा है जंहा पर छात्रों को सब्सीटाईज़ और नॉन सब्सीटाईज़ केटेगिरी में बाटने का काम कर रही है और शिक्षा का भगवाकरण करते हुए शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है। 
इन्होंने आगे बात रखते हुए कहा की एसएफआई आज शिक्षा को बचाने के लड़ाई लड़ रही है और जब कैंपस में आंदोलन तैयार करने की कोशिश कर रही है तो ABVP इस आंदोलन को खत्म करने के लिए कैंपस का महौल ख़राब कर रही है और छात्रों की एकता को खत्म करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बात रखते हुए कहा की आज पूरे देश में साम्प्रदायिकता का महौल है जिसने देश को आग में झोंक दिया है यह आग हिमाचल प्रदेश में भी लगी है और इसको बढ़ाने का काम ABVP के लोग कर रहे है।
धरना प्रदर्शन के बाद एस एफ आई राज्य कमेटी ने एस पी शिमला को ज्ञापन सौंपा जिस ज्ञापन के अंदर एसएफआई ने यह मांग की कि पुलिस प्रशासन इस घटनाक्रम में शामिल सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें ताकि विश्विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बचाया जा सके । 
एसएफआई ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा भी ए बी वी पी को गिरफ्तार करने ने देरी की जा रही हैं आज उस घटना को 2 दिन का समय हो गया है लेकिन अभी तक केवल 11 गुंडों को ही गिरफ्तार किया गया हैं एस एफ आई ने चेतावनी देते हुए कहा की विश्वविद्यालय प्रशासन ABVP के गुंडों पर सख्त कार्यवाही करें अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इन लोगो पर कार्यवाही नहीं करती है तो एसएफआई  प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।