शिक्षा मंत्री ने किया देवरी खनेटी पंचायत घर का लोकार्पण
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी प्रक्रिया में विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में पिछले करीब 3 वर्षों में चहुँमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। कोटखाई की ग्राम पंचायत देवरी-खनेटी की अलांवग-नक्सेटली-रेयोघाटी वाया कांगी नाला सड़क की प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक पासिंग की गई है जिसका निर्माण 2.92 करोड़ की लागत से करवाया गया है। इसके साथ ही 30 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवरी खनेटी के भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवनों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 1 करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी खनेटी भी शामिल है। इसके अतिरिक्त जुब्बल विद्युत मण्डल के अंतर्गत 55 करोड़ रूपये से बिजली सेवा को सुदृढ़ और सशक्त किया जा रहा है।
सड़कों के महत्व पर विशेष बल देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमारा क्षेत्र सेब बहुल क्षेत्र है और सेब ही हमारी आर्थिकी का आधार है। सेब के कारोबार से लगभग 5 लाख लोग प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से जुड़े हुए है और अपनी आजीविका कमा रहे है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सड़कों को गाँव-गाँव तक पहुँचाया जाये जिससे कि बागवानो की फसल समय पर बाजार में पहुँच सके।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है तथा यहाँ पर पर्यटन की अपार संभावनाये है और इस दृष्टिकोण से भी सड़कों का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य बन जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस समय सड़क निर्माण पर 400 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहें हैं जिससे कि हर एक गाँव को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके। इसी के मद्देनज़र पिछले लगभग 3 वर्षों से भी कम समय के दौरान जुब्बल नावर कोटखाई में 141 नई सड़कों की सफलतापूर्वक पासिंग की गई है और यह सिलसिला आने वाले समय में भी जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष मानसून के समय हुई अत्यधिक वर्षा के कारण आधारभूत ढांचे को बहुत नुकसान हुआ है जिसमे कि 3 हज़ार करोड़ का नुकसान केवल सड़कों का हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों के मुरम्मत और पुर्ननिर्माण का कार्य आरम्भ किया जा चुका है।




