अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को होगा देई उत्सव का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को होगा देई उत्सव का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन मंडी, 8 अक्तूबर : 
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा संस्कृति सदन मंडी में देई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लड़कियों में लैंगिंग असमानता के प्रति जागरूगता पैदा करने पर पैनलिस्ट चर्चा के अलावा विभिन्न गतिविधियों रस्साकसी, चित्रकला, नारा लेखन और जस्ट ए मिनट प्रतियोगिताओं सहित बच्चों द्वारा बच्चों के लिए फन गेम का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे।

आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि लड़कियों को लैगिंग असमानता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंडलायुक्त बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को प्रेरित करने के दृष्टिगत कार्यक्रम में प्रशासनिक, पुलिस, खेल और उद्यमिता क्षेत्र में सफल विभिन्न अचीवर को भी अपने अनुभव सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अचीवर पैनलिस्ट के तौर पर डॉ. पिंकी हरयान को भी आमंत्रित किया गया है।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे।