नाहन : 24 घण्टे में दबोचा लिया स्थानीय चोर: देव भूमि क्षत्रिय संगठन के राज्य अध्यक्ष रुमित ठाकुर के घर से किया था हाथ साफ...

नाहन : 24 घण्टे में दबोचा लिया स्थानीय चोर: देव भूमि क्षत्रिय संगठन के राज्य अध्यक्ष रुमित ठाकुर के घर से किया था हाथ साफ...

 अक्स न्यूज लाइन नाहन  24 अक्तूबर  :  

पुलिस ने शहर की मोहिल गली के एक घर का ताला तोड़ कर कीमती सामान पर हाथ साफ करने वाले स्थानीय चोर को महज 24 घण्टे के भीतर दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया ।  चोरी के यह वारदात देव भूमि क्षत्रिय  संगठन के राज्य अध्यक्ष रुमित ठाकूर के नाहन स्थित घर मे हई। चोरी की वारदात के समय घर में ताला लगा था और परिवार के लोग बाहर गये हुए थे।
  
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ने पुष्य करते हुए बताया कि आरोपी को 24 घण्टे के भीतर ही दबोच लिया गया था। मामले में आरोपी मनी सिंह उर्फ मिता निवासी मोहल्ला गोविन्दगढ़, नाहन को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अमित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। यह गिरफ्तारी पडोस लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार की गई है। जानकारी के अनुसार चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरा यूनिट को उखाड़ अपने साथ ले गए। पुलिस टीम चोरी हुए सामान को रिकवर करने के लिए जुटी है आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है।