नाहन : ददाहू अस्पताल में डॉक्टर न मिलने से ग्रामीण भड़के : सड़क पर लगाया जाम..

नाहन : ददाहू अस्पताल में डॉक्टर न मिलने से ग्रामीण भड़के : सड़क पर लगाया जाम..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 28 अगस्त : 
नाहन विधानसभा क्षेत्र में ददाहू क़स्बे के सरकारी अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टर न मिलने से इलाज के लिए आए ग्रामीण भड़क गए।। मिली जानकारी के अनुसार काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में गुस्साए ग्रामीणों ने प्रमुख सड़क पर सरकार की अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन किया जिसके चलते जाम लग गया। जिला प्रशासन के मामले के संज्ञान में आते ही तहसीलदार की मौके पर मामले को निपटाने के लिए भेजा गया। 
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में  डॉक्टरों के स्वीकृत पदों में से ज्यादातर खाली पड़े हैं।  दो डॉक्टर ही अस्पताल में डयूटी दे रहे है। स्टाफ़ की कमी के कारण दूरदराज से आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है आज भी ऐसा ही हुआ जब डॉक्टर नही मिले तो ग्रामीण हंगामा करने लगे। 
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने बताया कि ददाहू अस्पताल में डॉक्टरों की पहले से ही कमी चल रही है आज इलाज के लिए आये लोगों ने डाक्टर न मिलने बाद अस्पताल में हंगामा कर दिया।सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया। सूचना मिलने के बाद तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था। बाद में स्थित सामान्य हो गई थी।