अक्स न्यूज लाइन तीर्थन घाटी गुशैनी (कुल्लू) 27 सितंबर :
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में पिछले 36 वर्षो से तैनात अनुप नेगी पदोन्नति पाकर उप निरीक्षक बने हैं। प्रमोशन होने पर आज मण्डी जिला की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने इन्हें दो स्टार बैज लगाकर सम्मानित किया और बधाई भी दी है।
जिला कुल्लू उपमंडल बंजार में तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत कलवारी के एक छोटे से गांव सेरी में जन्मे अनुप नेगी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है। अनुप नेगी वर्ष 1988 में पुलिस विभाग में बतौर सिपाही भर्ती हुए और अब करीब 36 वर्ष सेवाकाल के पश्चात बतौर सब इंस्पेक्टर पदौन्नत हुए हैं।
अपने लम्बे सेवाकाल के दौरान इन्होंने बतौर सिपाही और हवलदार के पद पर रहते हुए सशस्त्र पुलिस और जिला कुल्लू के विभिन्न थाना चैकियों में अपनी सेवाएं दी है। यह कई वर्षों तक थाना सदर कुल्लू, पतलीकुहल, मनाली और पुलिस थाना आनी में बतौर अन्वेष्णाधिकारी तैनात रहे। वर्तमान में यह जिला शिमला की पुलिस चौकी बाघी में बतौर सहायक उप निरीक्षक प्रभारी कार्यरत थे। प्रमोशन होने के बाद इनका तबादला मण्डी के लिए हुआ है जो अब मण्डी जिला में बतौर उप निरीक्षक अपनी सेवाएं देंगे।
हाल ही में सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन होने पर जहां उनके परिवारजनों और गांववासियों में खुशी की लहर है, वहीं पुलिस विभाग में उनके सहकर्मी भी काफी प्रसन्न हैं।