तीर्थ श्री रेणुकाजी में बसंत पंचमी का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित

तीर्थ श्री रेणुकाजी में बसंत पंचमी का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित


तीर्थ श्री रेणुकाजी में बसंत पंचमी का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। तीर्थ श्री रेणुकाजी के आदि उदासीन अखाड़ा निर्वाण आश्रम श्री रेणुकाजी में संचालक महंत रणेंद्र मुनि महाराज के सानिध्य में तीर्थ के आश्रम में बसंत पंचमी अवसर अवसर पर मा सरस्वती व गुरुपूजन से  श्रद्धालुओं, अनुयायियों ने आशीर्वाद लिया। 
इस दौरान रणेंद मुनि महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को पीला अंग वस्त्र ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। वन्ही पीले भोजन का विशाल भंडारे में भी सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन, प्रवचन से संगते निहाल हुई। उधर निर्वाण आश्रम के महंत रनेद्र मुनि महाराज ने कहा कि बसंत का धार्मिक व वैज्ञानिक महत्व बसंत पंचमी अवसर पर है जोकि मानवीय जीवन के लिए अति उत्तम है। 
पतझड़ के बाद अलसायी प्रकिति में बसंत से उमंग व उत्साह का संचार होता है। इस दौरान नव कार्यों की भी शुरुआत हुई। जिसमे कई अनुयायियों ने नाम दान लिया। जबकि विद्यार्थियों ने विद्या ग्रहण का शुभारंभ भी किया।