तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने हेतु जिला किन्नौर के पूह उपमण्डल में खंड स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन।.......

तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने हेतु जिला किन्नौर के पूह उपमण्डल में खंड स्तरीय बैठक का किया गया आयोजन।.......

  अक्स न्यूज लाइन -- किन्नोर ,  10 मई -  2023
डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के कैच सामुदायिक चिकित्सा विभाग से आई टीम द्वारा तंबाकू मुक्त पंचायत बनाने हेतु जिला किन्नौर के पूह खण्ड में पंचायती राज संस्थाओं के लिए खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा की परियोजना समन्वयक डॉ साक्षी एवं जिला समन्वयक डॉ ऐश्वर्या ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव, कोटपा वर्गों, तम्बाकू मुक्त पंचायत बनाने की दिशा-निर्देशों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि तंबाकू मुक्त पंचायत बनने पर 5 लाख रूपये के इनाम का भी प्रावधान है।  
बीएमओ पूह डॉ चंद्रवीर, ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों को तंबाकू मुक्त पंचायत को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने तंबाकू मुक्त समाज निर्माण हेतु शपथ ग्रहण की।  
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी पूह इंद्र चंद, पूह खण्ड के  विभिन्न पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव, महिला मंडल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।