डीसी मंडी पहुंचे बगला स्कूल,अपना विद्यालय कार्यक्रम में डीसी ने स्कूल को लिया है गोद
इसके उपरांत उन्होंने स्कूल की विभिन्न सुविधाओं का जायजा भी लिया। उपायुक्त ने स्कूल के प्रधानाचार्य से यहां प्रधान की जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की और इन्हें किस तरह से प्रोन्नत किया जाए, इस पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए यह पहल की गई है। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे अधिकारियों व अन्य प्रोफेशनल को इन स्कूलों से जोड़ने पर छात्रों को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा और बच्चे जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे।
अपना विद्यालयः द हिमाचल स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडी जिला में क्लास-1 और क्लास-2 श्रेणी के अधिकारियों ने 478 राजकीय उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को गोद लिया है। गोद लेने वालों में अधिकांश चिकित्सक, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी हैं। यह इन स्कूलों के प्रतिपालक (मैंटर) के तौर पर कार्य करेंगे।