टैंकर की चपेट में आने 30 साल के युवक की मौत, पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे पर हादसा

टैंकर की चपेट में आने 30 साल के युवक की मौत, पांवटा साहिब में नेशनल हाईवे पर हादसा

 नेशनल हाईवे चंडीगढ पर मंगलवार को रुद्रपुर के पास टैंकर की चपेट में आ जाने के बाद एक  30 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गर्ई। मिली  जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के बद्रीपुर चौक पर ट्रैफिक रूक ा हुआ था। जैसे  ही पुलिस ने ट्रैफिक को खोला उसी समय संतोष कुमार पटेल पुत्र गुलाब चंद निवासी गायघाट जिला बलिया, उत्तर प्रदेश दूसरी तरफ से हाईवे को पार करने लगा इसी नाहन की तरफ  जा रहा टैंकर के पिछले टायर की चपेट में आ जाने वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल  सिविल अस्पताल अस्पताल पांवटा साहिब रवाना किया गया। चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक उत्तर प्रदेश से पांवटा साहिब में रोजगार के सिलसिले में आया था तथा निजी कंपनी में लगा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि एक युवक के टैंकर के टायर के नीचे आने से मौत हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है।