जिला प्रशासन के आदेश धूल चाट रहे है नगर परिषद की अनदेखी से...... गोवंश और कुत्ते घुमाने वालों पर नही चलता बस

जिला प्रशासन के आदेश धूल चाट रहे है नगर परिषद की अनदेखी से......  गोवंश और कुत्ते घुमाने वालों पर नही चलता बस

-नगर परिषद चालान सार्वजनिक स्थालों पर कुत्ता घुमाने वालों पर नही करती कारवाई  
नाहन,18 नवम्बर : शहर सड़कों  पर बेसहारा घुमने वाले गोवंश व सार्वजनिक स्थालों पर कुत्ता घुमाने वाले लोगों पर कारवाई करने को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश नगर परिषद की अनदेखी के चलते धूल चाट रहे है। जिला प्रशासन ने गोवंश मालिकों पर दस हजार व कु त्ता घूमाने वाले लोगों पर महज पांच सौ रुपये जुर्माना करने के आदेश दिए थे। हैरानी की बात यह कि नगर परिषद में आज तक एक भी कुत्ता घुमाने वाले का चालान नही किया है ऐसे लोग अपने कुत्ते लेकर रोजाना सड़कों व अन्य सभी सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने में लगे है। शहर की गलियों को पालतू कुत्ते गंदा करने में लगे इनके मालिकों पर कौई असर नही पड़ता। सिस्टम की अनदेखी के कारण लोग  ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड ए रानी ताल आदि में भी बेख़ौफ़ होकर कुत्ता घुमाने आ रहे हैं जबकि यहां कुत्ते घुमाने पर प्रतिबंध लगा है। इसके अलावा शहर में स्टे डॉग की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पैदल चलने वाले लोगों पर हमला बोल रहे हैं। उधर शहर में  घुमाने वाले गोवंश की संख्या में कमी हुई है लेकिन पालतू गोवंश लगातार सड़कों व बाजारों में नजर आ रहा है। नगर परिषद के सेनिटेशन इंचार्ज एहसान नारू  ने बताया 50 बेसहारा गौवंश को सडकों पर से उठाकर गो सदन रवाना किया गया है जबकि टैग लगे गोवंश के मालिको पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।