JEE Mains के परिणाम में चमके अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी, 19 में से 11 ने पास की परीक्षा
अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 फरवरी :
अरिहंत एकेडमी स्कूल,नाहन में JEE Mains सत्र 2024 का शानदार परिणाम घोषित हुआ। NTA द्वारा JEE Mains रिजल्ट में अरिहंत एकेडमी के छात्र आर्यन शर्मा पुत्र हेमंत कुमार शर्मा, यश ठाकुर पुत्र सागर सिंह, आदित्य शर्मा पुत्र आलोक शर्मा, शौर्य राजपूत पुत्र नरेंद्र सिंह द्वारा अच्छा परिणाम हासिल किया गया हैं |
सिरमौर जिला के नाहन स्थित अरिहंत एकेडमी के विद्यार्थियों ने JEE Mains परीक्षा सत्र 2024 में अपनी सफलता के झंडे गाढे | अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के कुल 19 विद्यार्थी में से 11 ने JEE Mains परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि जिला सिरमौर को भी गौरवान्वित किया है |
स्कूल के 11 छात्रों द्वारा एक साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने से स्कूल प्रबंधन में खुशी की लहर है | मात्र 3 साल की अवधि में अरिहंत एकेडमी बुलंदियों की तरफ अग्रसर है | स्कूल प्रबंधन भी छात्रों की उपलब्धि से गदगद है | JEE Mains परीक्षा में स्कूल के छात्र आर्यन शर्मा ने 97.25, यश ठाकुर ने 95.28 , आदित्य शर्मा ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं| इसके अलावा अन्य छात्र शौर्य राजपूत, आर्या चौहान, आर्यन भारद्वाज, यश राज शर्मा, क्षितिज चौहान, वरुण शर्मा, शिवम कौंडल, मेहक ने भी अधिक अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर माह ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव टेस्ट लिए जाते हैं और ऑनलाइन कोर्स की भी व्यवस्था है | अरिहंत एकेडमी के 11 छात्रों द्वारा JEE Mains परीक्षा उत्तीर्ण करने पर स्कूल के अध्यक्ष अनिल जैन व जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन के अलावा मुख्याध्यापिका माता पद्मावती सोसाइटी रिजी गोरवीस और अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल देविंदर कौर साहनी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी |
माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल जैन व जनरल सेकरेटरी सचिन ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की | अरिहंत एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी सचिन ने छात्रों को इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मात्र 3 वर्ष की अवधि में अरिहंत एकेडमी ने विद्यार्थियों को बड़े शहरों की तर्ज पर कोचिंग की आधुनिक व्यवस्था उपलब्ध करवा दी है। उन्होंने कहा कि अरिहंत एकेडमी के 11 छात्रों द्वारा देश की JEE Mains की परीक्षा उत्तीर्ण करना न केवल स्कूल के लिए बल्कि जिला सिरमौर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है | माता पद्मावती एजुकेशनल सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने सभी छात्रों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें ढेर सारी बधाई दी। इसका श्रेय अपनी फैकल्टी टीम के सदस्य मिस्टर अजय शर्मा, मिस्टर मनोज पाराशर, मिस सलोनी पटेल, और उनके अभिभावकों को दिया है | इसका श्रेय अपनी फैकल्टी टीम की कड़ी मेहनत को दिया। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत कराई है और अरिहंत अकादमी का नाम रोशन किया।