बाल विकास विभाग के अंतर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन .........
अक्स न्यूज लाइन ..नाहन, 12 सितंबर
सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाब्बल का बाग़ मे महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला सिरमौर के द्वारा एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत मुख्य रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर ध्यान केंद्रित किया गया ।
जिसके अंतर्गत आयुष विभाग से डॉक्टर रेणु, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डॉक्टर निसार अहमद, एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक के अंतर्गत श्री संजीव कुमार HHC, जी रिसोर्स पर्सन के तौर पर उपस्थित हुए। उपरोक्त सभी अधिकारियों द्वारा चिकित्सा सम्बन्धित जानकारी जैसे खून की कमी, पानी की कमी, depression, सेल्फ डिफेन्स एवं मासिक धर्म जैसे विषयों पर बालकों, बालिकाओं एवं अध्यापक- अध्यापिकाओ को जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त सुपरवाइजर श्रीमती सरोज, मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत कार्यरत स्टाफ जिसमे जिला मिशन समन्वयक कृतिका, जेंडर स्पेशलिस्ट रुचि और सोनम, अकाउंट असिस्टेंट अंकुर के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से उपरोक्त सभी को अवगत कराया गया।