मिशन वात्सल्य योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित

मिशन वात्सल्य योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित
अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 22 जनवरी : 
जिला बाल संरक्षण इकाई किन्नौर द्वारा गत दिवस निचार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बरी में मिशन वात्सल्य योजना के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस जागरूकता शिविर में संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थागत) मीरा देवी द्वारा स्पॉन्सरशिप, फॉस्टर केयर, फॉस्टर दतक ग्रहण, दतक ग्रहण, लैंगिक अपराधों से बालकां का संरक्षण अधिनियम 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015, मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना और एकल नारी आदि के बारें में विस्तृत जानकारी दी।

शिविर में जेन्डर स्पेशलिस्ट मिशन शक्ति माला भगती द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे बाल विवाह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, विधवा पुनर्विवाह आदि के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत करवाया व पैरा लीगल पर्सनल वकील दीपक नेगी द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर व युवाओ में बढते नशे के प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान की तथा निता ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई किन्नौर के कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।