जनजातीय उत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ......... मेले का आगाज शोभा यात्रा से .....

जनजातीय उत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ......... मेले का आगाज शोभा यात्रा  से .....

अक्स न्यूज लाइन --  केलांग  09 अगस्त   - 2023
    जिला लाहौल स्पीति 9 अगस्त 3 दिनों तक केलागं मे मनाए जाने वाले जनजातीय उत्सव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सभागार मैं समीक्षा बैठक मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजन किया गया उन्होंने जनजातीय उत्सव की तैयारियों को लेकर कमेटियों का जो गठन हुआ था उनसे मेले से संबंधित तैयारियों की विस्तारपूर्वक चर्चा की  उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि मेले का आगाज शोभा यात्रा माता दुर्गा मंदिर से समय 3:00  शुभारंभ किया जाएगा शोभा यात्रा में हमारे मुख्य अतिथि मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल होंगे शोभायात्रा में जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न महिला मंडलों व्यापार मंडल विभिन्न संस्थाओं के लोग इस शोभायात्रा में भाग लेंगे उन्होंने कहा की 14 से 16 अगस्त को बनाए जाने वाले इस जनजातीय उत्सव की की हमारी स्टार नाइट 15 अगस्त को होगी जिसमें मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल हमारे मुख्य अतिथि होंगे उन्होंने कहा की जनजातियां उत्सव की मुख्य झलकियां मिनी मैराथन महानाटी मिस गरजा प्रतियोगिता तथा खेलकूद प्रतियोगिता जिसमें वालीबॉल मटका फोड़ म्यूजिक चेयर स्लो साइकिल साइकिल मैराथन मेले के मुख्य आकर्षण होंगे उन्होंने कहा मेले में डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा डॉग शो के लिए अब तक हमारे पास 35 लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है जनजातीय उत्सव में सांस्कृतिक संध्या के लिए कलाकारों का मेला कमेटी 11 अगस्त तक कलाकारों का चयन करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा की मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा मेले में पीने के पानी और कलाकारों को ठहरने और खाने की तथा  परिवहन व्यवस्था  और स्पाई  की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए इस अवसर पर उपस्थित सहायक आयुक्त संकल्प गौतम उप मंडल अधिकारी रजनीश शर्मा वन अधिकारी अनिकेत वानेब उपनिदेशक शिक्षा विभाग सुरेश विद्यार्थी उपनिदेशक पशुपालन विभ अमिताभ ठाकुर कैलोन पंचायत के उप प्रधान होटल एसोसिएशन के प्रधान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे