जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 पर जागरुकता शिविर

जाति, जनजाति अत्याचार निवारण  अधिनियम 1989 पर जागरुकता शिविर

  अक्स न्यूज लाइन --  बिलासपुर ,  02 अगस्त   - 2023
तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय झंडूता  द्धारा ग्राम पंचायत डाहड में अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण  अधिनियम 1989 पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील कल्याण  अधिकारी कमल  कांत ने अनुसूचित जाति, जनजाति के   कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए जागरूक किया व योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया ।
  एस एच ओ झंडूता  विनोद कुमार ने जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों कोअनुसूचित जाति एवं जनजाति  कानून की जानकारी दी । इस दौरान उपस्थित लोगों को संविधान में कानून के अंतर्गत समाज के इस वर्ग के लिए सुरक्षा के प्रावधानों बारे तथा उन पर अत्याचार होने की स्थिति में कैसे कानून का सहारा लेने बारे जानकारी दी गई।
इस मौके पर  अधिवक्ता सुनील कुमार, ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लिए सरकार कई योजना चला रही है। वहीं एससी-एसटी वर्ग के लिए अलग से कानून बना रखा है। ताकि उनके हक व अधिकार के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सके। ऐसा करने वालों के खिलाफ अब कोर्ट भी न्याय संगत कार्यों के लिए अग्रणी भूमिका निभा रही है।
इस अवसर ग्राम पंचायत प्रधान चंद्र शेखर  ,सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।