किन्नौर जिला में लम्पी वाईरस से ग्रसित 503 पशुओं का उपचार किया गया सुनिश्चित
अक्स न्यूज लाइन --किन्नौर , 02 अगस्त - 2023
उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य/प्रजन्न किन्नौर अशोक सैणी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जिला में लम्पी चमड़ी रोग के उपचार के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सकों के नेतृत्व वाली तीन टीमों का गठन किया गया जिसके तहत जिला के विभिन्न स्थानों में लम्पी वाईरस से ग्रसित पशुओं का उपचार सुनिश्चित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला में 22 से 31 जुलाई, 2023 तक विभिन्न स्थानों में शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें 2895 पशुओं का निरीक्षण किया गया, 503 पशुओं का उपचार किया गया तथा 07 पशुओं के रक्त सैम्पल लिए गए। इसके अतिरिक्त 113 भेड़ों का ईलाज किया गया, 23 बांझपन व शल्य चिकित्सा उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 43 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लोगों को लम्पी वाईरस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा इस वाईरस के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों से भी लोगों को अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त लोगों को पशुओं में इस बीमारी के रोकथाम करने बारे उपाय भी बताए गए।