वनरक्षक मनीषा ठाकुर ने आधा दर्जन मेडल जीते
नाहन,4 दिसंबर : वन विभाग की मंडी में संपन्न हुई वार्षिक खेल प्रतियोगिता में वन मण्डल पांवटा साहिब में तैनात वनरक्षक मनीषा ठाकुर ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रर्दशन करते हुए आधा दर्जन मेडल जीत क र वाही वाही लूटी है। डीएफ ओ कुणाल अंग्रिश ने बताया की वन रक्षक मनीषा ठाकुर ने महिलाओं की 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, यही नही चोट लगने के बावजूद 100 मीटर व 200 मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक भी झटका। उन्होने बताया कि मनीषा स्वर्ण पदक जीतने वाली कबड्डी टीम की सदस्य भी रही। मनीषा ठाकुर के अतिरिक्त वनमण्डल के कार्यालय अधीक्षक राजीव नागपाल ने भी खेल प्रतियोगिता के टेबल टेनिस वर्ग में 3 पदक जीते है।