मुख्यमंत्री सुजानपुर आए उनका स्वागत है लेकिन झूठी घोषणाएं न करें, सुजानपुर भाजपा

मुख्यमंत्री सुजानपुर आए उनका स्वागत है लेकिन झूठी घोषणाएं न करें, सुजानपुर भाजपा

अक्स न्यूज लाइन,सुजानपुर  01 मार्च :
प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु होली मेले के शुभारंभ पर सुजानपुर आए उनके यहां आने पर सुजानपुर भाजपा भी स्वागत करेगी लेकिन मेले में आकर झूठी घोषणाएं न करें अगर वह ऐसा करेंगे तो उनका विरोध होगा यह बात सुजानपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा ने सुजानपुर पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जसवंत ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रोफेसर विक्रम राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री 2023 के होली मेंले के शुभारंभ पर भी यहां आए थे और सुजानपुर के लोगों को ठगने का काम उन्होंने झूठी घोषणा करके किया था 2 वर्ष बीत गए लेकिन उनके मुख से निकली हुई घोषणाएं आज तक धरातल पर नहीं उतरी ना तो शहर में दोनों डिवीजन चालू हुए ना ही सिविल हॉस्पिटल 50 से 100 बेड का हुआ ना ही टोनी देवी में कॉलेज खोला गया और ना ही सुजानपुर के प्राइमरी स्कूल स्थित भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया

इसलिए मुख्यमंत्री इस बार जब सुजानपुर में आए तो वह इन झूठी घोषणाओं को याद रखें और इन्हें पूरा करने के बाद ही कोई और घोषणा करें भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सुजानपुर में विकास कार्य लगे हैं सुजानपुर में विकास कार्य हो इस बात को ध्यान में रखते हुए पूर्व में रहे विधायक राजेंद्र राणा ने करीब एक करोड़ 10 लाख रुपए की व्यूटिफिकेशन आफ सुजानपुर सिटी संबंधित डीपीआर अगस्त 2023 में बनाकर उच्च अधिकारी को भेजी थी जिस पर करीब 80 लाख रुपए की मंजूरी फरवरी 2024 को मिली थी और उस पैसे से ही अब यह कार्य सुजानपुर में शुरू हुए हैं

उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में कैप्टन रंजीत विधायक नहीं बने थे इसलिए कैप्टन रंजीत इस बात की सुर्खियां ना बटोरे की यह कार्य उन्होंने शुरू करवाए हैं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम दस्तावेज प्रस्तुत करके सुजानपुर की ब्यूटीफिकेशन को लेकर राजेंद्र राणा के क्या प्रयास थे इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं अगर सुजानपुर के विधायक के पास भी इन कार्यो के लिए उन्होंने बजट मंजूर करवाया है तो इसके दस्तावेज सार्वजनिक करें अन्यथा झूठ बोलना छोड़ दें उन्होंने कहा कि सुजानपुर संधोल सड़क निर्माण कार्य के शुरू होने पर सुजानपुर के विधायक ने झूठ बोला था जबकि बच्चे बच्चे को पता है कि यह पैसा सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों से सीआरएफ के तहत जारी हुआ है

भाजपा मंडल ने कहा कि 5 मार्च को सुजानपुर शहर में पूर्व विधायक एवं पृष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राणा की अगवाई में आक्रोश रैली निकाली जा रही है यह रैली सुजानपुर में मुख्यमंत्री द्वारा झूठी घोषणा करने के संदर्भ में है उप मंडल अधिकारी को एक मांग पत्र भी दिया जाएगा मुख्यमंत्री होली मेले के शुरू होने से पहले इन मांगों को पूरा करें अन्यथा आने वाले दिनों में यह विरोध प्रदर्शन युद्ध स्तर पर शुरू होगा उन्होंने कहा कि सुजानपुर के विधायक जब फ़ौज में थे तो कैपिटन नाम साथ लगते थे लेकिन अब नियम अनुसार उन्हें शिलान्यास पटिका पर अपना नाम ही लिखवाना चाहिए जबकि वह अपना सरनेम कैप्टन साथ में लिख रहे हैं जो नियमों के मुताबिक सही बात नही हैं

इस मौके पर भाजपा नेता सुधीर भटनागर जोगिंदर ठाकुर लेखराज ठाकुर ज्योति प्रकाश सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट बिंदिया ठाकुर, सुजानपुर