राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन

अक्स न्यूज लाइन, बिलासपुर 01 मार्च :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रघुनाथपुरा में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न विज्ञान मॉडलों और प्रयोगों का प्रदर्शन किया, जिससे उनकी रचनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण उजागर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसएमसी प्रधान महेंद्र कुमार जी उपस्थित रहे।
इस आयोजन के दौरान जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्रों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में कक्षा छः से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान मॉडल और विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई, जबकि सीनियर वर्ग में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक समझ और नवाचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में जूनियर वर्ग के तीन छात्रों का चयन डाइट जुखाला में अग्रिम प्रशिक्षण के लिए किया गया जिसमें कक्षा सातवीं का तेजवीर, लक्ष्य और शिवांश है। यह चयन उनकी वैज्ञानिक प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण है, जिससे विद्यालय को भी गौरव प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की शिक्षिकाओं स्नेहलता, कंचन बाला एवं सुमन लता के मार्गदर्शन में किया गया। उनके प्रयास और छात्रों की कड़ी मेहनत से सफल आयोजन हुआ।
विद्यालय प्रशासन ने इस अवसर पर विजेता छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता जताई। ऐसे आयोजनों से छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और वे नवाचार व अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम में अभिभावकों और एसएमसी सदस्यों ने भी भाग लिया और छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों और प्रयोगों का अवलोकन कर उनका उत्साहवर्धन किया।