बाल्मिकी बस्ती चिटटा मामले में पुलिस एक अन्य तस्कर को लुधियाना से दबोचा, 3 दिन के पुलिस रिमांड में

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 04 मार्च :
जिल के एसआईयू टीम ने 2 मार्च को बाल्मिकी बस्ती पकड़े चिटटा मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को लुधियाना पंजाब से दबोच लिया है। आरोपी को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया है। आरोपी को अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिये है।
जिले के एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि इसी कड़ी मे सिरमौर पुलिस ने मंगलवार को नशीली दवाओं के तस्कर सचिन कुमार पुत्र श्री सतपाल सिंह निवासी मकान न. 407, गली नंबर 15, कोचर मार्किट दुस मोहल्ला, ईएसआई रोड लुधियाना,पंजाब से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने आरोपी को 03 दिन के पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिये है।
रोल्टा ने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है। एएसपी ने बताया कि 2 मार्च को बाल्मिकी बस्ती पकड़े गये आरोपी सोहन लाल काफी समय से नाहन शहर वआस पास के युवकों को मादक पदार्थ चिट्टा बेचने का धंधा चला रहा था। जिससे 11.8 ग्राम चिट्टा तथा 11,900 भारतीय करंसी बरामद हुई थी। लुधियाना से दबोचा गया आरोपी इसी मामले की अगली कड़ी है।