पलाही पुल के आसपास के रेत-बजरी, पत्थर की नीलामी 16 को सुजानपुर में

पलाही पुल के आसपास के रेत-बजरी, पत्थर की नीलामी 16 को सुजानपुर में

अक्स न्यूज लाइन - हमीरपुर, 12 अक्तूबर   

 सुजानपुर के निकट पलाही में मैहलड़ू खड्ड पर बने पुल के आस-पास भारी मात्रा में जमा हुए लगभग 3.83 लाख मीट्रिक टन पत्थरों, रेत और बजरी को खुली बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा। खनि अधिकारी हरविंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए सरकार से अनुमति मिलने के बाद उपायुक्त हमीरपुर के निर्देशानुसार 16 अक्तूबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में खुली नीलामी रखी गई है। नीलामी की प्रक्रिया एडीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा पूर्ण की जाएगी।
 

खनि अधिकारी ने बताया कि यह नीलामी केवल पुल से 250 मीटर नीचे तक और पुल से 350 मीटर ऊपर तक के क्षेत्र में जमा पत्थरों, रेत और बजरी की होगी। इसके अलावा दोनों तरफ 10-10 मीटर का क्षेत्र भी छोड़ दिया जाएगा। हरविंद्र सिंह ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति 16 अक्तूबर को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में नीलामी में भाग ले सकते हैं।
 

अधिक जानकारी के लिए खनि अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त जिला हमीरपुर की वैबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। चयनित उच्चतम बोलीदाता से नीलामी राशि 3 बराबर किश्तों में वसूल की जाएगी।
 

पहली किश्त नीलामी के समय और अन्य दो किश्तें दो-दो माह के अंतराल में जमा करवानी होगी। नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर ही पढ़कर सुनाई जाएंगी। बोलीदाता को बोली से पूर्व 15 हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी जो कि नीलामी प्रक्रिया समाप्त होने के उपरान्त वापस कर दी जाएगी। बोलीदाता के पास अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।