नाहन: छोटा चौक का नशा तस्कर दबोचा पुलिस ने,शिवांशु लोहिया के कब्जे से 26.14 ग्राम चिट्टा पकड़ा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 06 अक्तूबर :
सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करी में लगे कारोबारियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस टीम ने मिली गुप्त के आधार पर शहर के प्रमुख बाजार छोटा चौक की एक नामी बिजनेस फैमली से सम्बंधित एक चिट्टा तस्कर शिवांशु लोहिया पुत्र श्री सुभाष चन्द लोहिया निवासी छोटा चौक नाहन, तहसील नाहन, जिला सिरमौर के कब्जे 26.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है ।
एसपी ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाशी के दौरान आरोपी शिवांशु लोहिया के कब्जे से 26.14 ग्राम चिट्टा/स्मैक बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ख़िलाफ़ थाना सदर नाहन मे धारा 21 ND&PS एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
नेगी ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करके 05 दिन पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है तथा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी उपरोक्त चिट्टा/ स्मैक कहाँ से लेकर आता था तथा जिला मे किन लोगों को बेचता है ताकि इस पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।