दो जुड़वां और दो अन्य सगे भाइयों ने पास किया ग्राउंड टेस्ट
भर्ती रैली के पांचवें दिन जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव बसाली के दो जुड़वा भाइयों कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने 1600 मीटर की दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट पास किए।
जिला ऊना की तहसील बंगाणा के गांव टांडा झिकला के दो सगे भाइयों संदीप कुमार और विपन कुमार ने भी सभी ग्राउंड टेस्ट क्लियर करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए क्वालीफाई कर लिया।