सोलन ज़िला के लिए नाबार्ड की 7742.87 करोड़ रुपये की संभाव्यता युक्त ऋण योजना का विमोचन
मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला के समग्र विकास में बैंकों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस योजना का सफल कार्यान्वयन अत्यंत महत्वपूर्ण है। योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के लिए आकलन की गई संभाव्यता का सम्पूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए। बैंको को अपनी सेवाएं गरीब एवं पिछड़े वर्ग तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ज़िला में कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठन इत्यादि के लिए विपणन की सुविधाओं का विकास किया जाना भी आवश्यक है।
नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबन्धक अशोक चौहान ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कुल 7742.87 करोड़ रुपए की ऋण योजना का आकलन किया गया है। इसमें 1105.24 करोड़ रुपए कृषि व कृषि से सम्बन्धित कार्यों के लिए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र की निर्धारित राशि में से 760.15 करोड़ रुपए फसल उत्पादन व रखरखाव, 74.89 करोड़ रुपए कृषि सावधि ऋण तथा 270.20 करोड़ रुपए कृषि संबंधी आधारभूत संरचनाओं एवं अन्य सम्बन्धित गतिविधियों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए 6412.51 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना में निर्यात, शिक्षा, आवास, नवीकरण योग्य ऊर्जा स्त्रोत इत्यादि के लिए 225.12 करोड़ रुपए की राशि निर्धारित की गई है।
इस अवसर पर ज़िला के अग्रणी यूको बैंक की ज़िला प्रबन्धक तमन्ना मोदगिल, कृषि विभाग के किरण कुमार, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के जगदीप, पंजाब नेशनल बैंक केे दीपक तथा यूको आरसेटी की निदेशक मीनू बारिया उपस्थित थे।