गेमन पुल से पिरडी तक के राफ्टिंग पॉइंट का निरीक्षण किया .....राफ्टिंग दल को रवाना कियाl हरी झंडी दिखाकर .......मुख्य संसदीय सचिव ने ......
अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू 9 जून - 2023
मुख्य संसदीय सचिव पर्यटन, वन, ऊर्जा तथा परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज गेमन पुल से पिरडी तक के राफ्टिंग पॉइंट का निरीक्षण किया उन्होंने राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर पिर डी राफ्टिंग प्वाइंट के लिए रवाना कियाl
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम राफ्टिंग की शुरुआत 1993 में जिला कुल्लू में पिरडी नामक स्थान से हुई थी जो कि हरियाणा टूरिज्म के सौजन्य से शुरू की गई थीl
आज के दौर में यहां राफ्टिंग में स्थानीय युवा अपना रोजगार तथा स्वरोजगार का सृजन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि शुरुआत में राफ्टिंग के व्यवसाय में स्थानीय युवाओं की नाम मात्र भागीदारी थी परंतु आज यह जिला कुल्लू का पर्यटन की एक विशेष पहचान बन चुका हैl
उन्होंने कहा कि अब भविष्य में पिरडी से बवेली तथा झीडी तक राफ्टिंग का एक पूरा पैकेज तैयार किया जाएगा, जिससे यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर सृजित होंगेl
उन्होंने कहा कि इस व्यवसाय से जुड़े हुए युवाओं को उनकी मेहनत का फल मिलना चाहिए तथा इसमें जो बिचौलियों का बोल बाला है उसे खत्म किया जाना चाहिएl
उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस व्यवसाय से अर्जित होने वाला 75 फीसदी आय बिचौलियों सहित, बाहर के लोगों को जा रही है जोकि स्थानीय युवाओं को मिलनी चाहिएl इसके लिए नए नियम बनाने की आवश्यकता है l
इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी विकास शुक्ला, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनैना शर्मा, अभिमास मनाली के निदेशक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहेl