अक्स न्यूज लाइन नाहन 25 सितंबर :
नाहन शहर वासियों को फिलहाल गिरी पेयजल आपूर्ति योजना के पानी का अभी एक सप्ताह इंतजार करना पडेगा। बीते चार हफ्ते से यह योजना विभाग के लिए परेशानी का सबब बनी है। भारी बारिश के कारण अभी तक यह स्कीम सही से काम नहीं कर रही हैं। जबकि विभाग के कर्मी दिन रात योजना को ठीक करने में लगे हैं।
उधर गिरी पेयजल के 4 ट्यूबवेल विभाग ने मुरम्मत करके ठीक कर दिये जबकि 3 ट्यूबवेल का रखरखाव जारी है। धौंन में लगातार लैंड स्लाइड् होने से अभी तक लाइनों की टैस्टिंग अटकी है।
आईपीएच विभाग के एसई राजीव महाजन ने बताया कि धौन गांव में भारी बारिश से ध्वस्त हुईं लाइनों की मुरम्मत लगातार जारी है लेकिन अभी भी लैंड स्लाइड् हो रहा है ऐसे में लाइने टूट रही है। महाजन ने बताया कि इन लाइनों की टैस्टिंग नहीं हो पा रही हैं। गिरी नदी में लगे 7 ट्यूबवेल में 4 सही कर दिये गए हैं। बाकि 3 का रखरखाव अभी हो रहा है। नाहन से संध्या कश्यप की रिपोर्ट