अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 30 अगस्त :
राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन एक क्विज कंपटीशन करवाया गया ।जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति ज्ञान को परखना था ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर रही तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य डॉ जितेंद्र ठाकुर ने की ।
क्विज मास्टर के रूप में प्रोफेसर राजीव ठाकुर ने विभिन्न टीमों से प्रश्न पूछे और प्रतियोगिता को रोमांचक बनाया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के कार्तिक सौरव और आंचल प्रथम स्थान पर, कला संकाय से राशि अंजली और आंचल द्वितीय स्थान पर और एनसीसी से शिवेंद्र ,दीक्षित और रुचि तीसरे स्थान पर रहे।
प्राचार्य ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया।डॉ जितेंद्र ठाकुर ने विद्यार्थियों को खेलों में भविष्य के बारे में अवगत करवाया और खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि वह नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सके। धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी प्रो साहिल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रो रूबी , प्रो बनीता भूरिया, प्रो नीना जगोता, प्रो आशु महाजन तथा छात्रगण उपस्थित रहे।