खाटू श्याम की भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन 16 अप्रैल को
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 13अप्रैल
कलयुग में सर्वाधिक पूजे जाने वाले खाटू श्याम की भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन शहर की सुख-समृद्धि व शांति के लिए श्री बाला जी एवम बाबा श्याम सहारा मंडल नाहन द्वारा करवाया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन 16 और 17 अप्रैल को किया जा रहा है
कार्यक्रम का आगाज 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे भव्य निशान शोभा यात्रा के साथ होगा।
यात्रा श्री बाला जी मंदिर कालीस्थान तालाब से शुरू होकर कालीस्थान मंदिर, नया बाजार से गोविन्द गढ़ , बाल्मीकि बस्ती, कच्चा टैंक , छोटा चौक , बड़ा चौक से गुन्नू घाट से माल रोड होकर नगर भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक चौगान मैदान में पहुंचेगी।
17 अप्रैल शाम को 4: 30 से नाहन के ऐतिहासिक चौगान में होगा श्री श्याम संकीर्तन होगा जिसमें मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुष्का-अधिष्टा बहने बाबा खाटू श्याम के भजनों से नाहन की जनता को निहाल करेंगे। इस भजन संध्या में नाहन के
स्थानीय कलाकार दीपक चौधरी और मीनू मिनाक्षी भी प्रस्तुतियां देंगे।
श्री बाला जी एवम बाबा श्याम सहारा मंडल नाहन द्वारा यह नाहन में तीसरा संकीर्तन महोत्सव है। 17 अप्रैल को इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।