कोलर के मैदान में होगा टी- 20 डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट, 15 मार्च तक होगा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

कोलर के मैदान में होगा टी- 20 डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट, 15 मार्च तक होगा खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 04 मार्च :  
 

जिला सिरमौर में कोलर गांव के मैदान में 20 मार्च से डिस्ट्रिक्ट लेवल टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी आज जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र बब्बी  ने दी।  उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में केवल सिरमौर जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं और यह नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए यह एक शानदार अवसर होगा, जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

एसोसिएशन की ओर से प्रत्येक टीम के 12 खिलाड़ियों को टी-शर्ट और मैच के लिए सफेद गेंद प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों और टीमों को 15 मार्च 2025 तक 7000 रुपये की प्रवेश फीस जमा करनी होगी। इसके बाद किसी भी टीम की प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31,000 रुपये और उपविजेता टीम को 21,000 रुपये की आकर्षक पुरस्कार राशि दी जाएगी।

प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, प्रत्येक टीम में अधिकतम तीन खिलाड़ी ऐसे हो सकते हैं जो वर्तमान में अंडर-19, अंडर-23 या सीनियर आयु वर्ग में खेल रहे हों। सभी टीमों को उचित क्रिकेट पोशाक पहननी होगी और प्रत्येक मैच 20 ओवर का होगा। एसोसिएशन के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा और किसी भी टीम के मैच की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, सिवाय बारिश जैसी विशेष परिस्थितियों के।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक टीमों को अपनी प्रविष्टि एम.पी. शर्मा (9418094049) को जमा करनी होगी। अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र बब्बी (8219039196) से संपर्क किया जा सकता है।