महिला पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को समझाई ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली

महिला पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को समझाई ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 14 मई : 
लोकसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया के दौरान एक जून को केवल महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाने वाले मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाली हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए मंगलवार को यहां जिला परिषद हॉल में दूसरे चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी, अन्य अधिकारियों तथा ईवीएम-वीवीपैट के मास्टर टेªनर विजय चौहान ने महिला अधिकारियों को मतदान केंद्रों की व्यवस्था, निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 इस दौरान महिला अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया और ईवीएम-वीवीपैट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने में काफी उत्सुकता एवं उत्साह दिखाया।