कोलर के नजदीक हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 21 वर्षीय बाईक सवार ने दम तोड़ा..

कोलर के नजदीक हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 21 वर्षीय बाईक सवार ने दम तोड़ा..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन  28 अप्रैल :  

देहरादून नेशनल हाईवे पर कोलर के बीते दिन देर शाम हुए  हादसे में एक 22 साल के बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन भेजा है। जहां आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार  ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया औऱ फिर अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन के नीचे आ गया। मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए युवक की शिनाख्त 22 वर्षीय लोकेश पुत्र गिरीश निवासी रामपुर- भारापुर के रूप में हुई है। यह भी जानकारी के कि मृतक लोकेश हाल ही शम्भु वाला के नजदीक सडक हादसे का शिकार हुए दो युवकों का मित्र था।
 

पांवटा के डीसीपी मानवेन्द्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया की कोलर के नजदीक बीती शाम एक बाईक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हुई है। लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है। मामला दर्ज कर दिया गया है। कारणों को जांच जारी है।