अंजुमन इस्लामिया ने श्रद्धांजलि दी, लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 27 अप्रैल :
अंजुमन इस्लामिया ने आज पहलगाम में हुई जो आतंकवादियों द्वारा वारदात की गई है इस बारे एक विशेष शोक सभा का आयोजन अंजुमन इस्लामिया के कार्यालय में किया गया,सभा में सभी उपस्थित समाज ने इस आतंकवाद की घोर निंदा की है
अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने बताया कि केंद्र सरकार से अपील की है कि जिसने भी बेकसूर 26 हिन्दुस्तानियों को हत्या की है उनको किसी भी तरह से ढूंढ निकाला जाए और सजाए मौत की सजा दी जाए,समय मुस्लिम समाज ने मरने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है,
उन्होंने कहा किउपस्थित सभा में विशेष तौर पर अंजुमन इस्लामिया के सदस्य महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हुवे जिन्होंने मोबत्ती जला कर मरने वालों के प्रति अपना शोक प्रकट किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए,,इसमें अप अध्यक्ष सलीम,पूर्व अध्यक्ष मुबारक अली इमरान खान,आदिल,जब्बार खान,लियाकत,नसीम,सलीम,नासिर मीर,इम्तियाज मिर्ज़ा,सैफ अली,मोबिन,सलामत खान,समीर,आबाद खान,अर्श अहमद,आकिब खान है