नाहन कॉलेज की छात्रा के साथ रास्ता रोक छेडख़ानी का मामला: पुलिस टीम मौके पर.....

नाहन कॉलेज की छात्रा के साथ रास्ता रोक छेडख़ानी का मामला: पुलिस टीम मौके पर.....

अक्स न्यूज लाइन  नाहन  23 जुलाई  :

शहर के पीजी कॉलेज में पढ़ रही एक छात्रा के साथ उस वक्त मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों द्वारा रास्ता रोक कर छेड़छाड़ करने के आरोप लगे है जब छात्रा कॉलेज जा रही थी। कॉलेज से शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया और पूछताछ की।

जिले के एएससपी योगेश रोल्टा ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत को लेकर  कॉलेज से कॉल आई थी। जांच के लिए पुलिस टीम मौके पर दोपहर को भेजी गई थी।

पीड़ित छात्रा ने पुलिस टीम को बताया कि वह अपनी माता के साथ पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज कराएगी । एएसपी ने बताया कि इसके बाद ही अगली करवाई की जायेगी।