केन्द्रीय रेल मंत्री को भेजे पत्र में.......... रेल गाडियों में फैली अव्यवस्था को लेकर लगाए गंभीर आरोप लगाए......... मदरसा मिसरवाला के प्रिंसिपल मौलाना कबीरुद्दीन फारान ने लिखा पत्र .....

केन्द्रीय रेल मंत्री को भेजे पत्र में.......... रेल गाडियों में फैली अव्यवस्था को लेकर लगाए गंभीर आरोप लगाए.........  मदरसा मिसरवाला के प्रिंसिपल मौलाना कबीरुद्दीन फारान ने लिखा पत्र .....

अक्स न्यूज   लाइन ..नाहन  13  जून - 2023
आल इंडिया समाज सुधार समिति के अध्यक्ष एंव मदरसा मिसरवाला के प्रिंसिपल मौलाना कबीरुद्दीन फ ारान मज़ाहिरी ने के न्द्रीय रेल मंत्री को भेजे एक पत्र में रेल गाडियों में फैली  अव्यवस्था को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए है। कबीरुद्दीन फ ारान ने पत्र में आरोप लगाया कि   मुंबई से सहारनपुर के लिए वो यात्रा कर रहे थे इस गाडी म ें कोटा से सहारनपुर तक एसी खराब रही कई बार शिकायत
की गई लेकिन एसी को ठीक नही किया गया। इसी तरह तकिया भी साइज में बहुत छोटा था और बेडरोल देने वाला ही कोच में सफाई कर रहा था, जबकि कोच की सफ ाई के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किया जाता है। आल इंडिया समाज सुधार समिति के अध्यक्ष कहा कि रेलवे में लापरवाही चरम पर पहुंच गई है जिस से यात्रियों को
असुविधा हो रही है और दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। उन्होने आरोप लगाया कि नार्थ ईस्ट को जाने वाली अमृतसर,चण्डीगढ़ और जम्मू से जो टेंनें चलती हैं इनमें फ स्र्ट एसी कोच नहीं हैं। एसी के बाथ रुम का बुरा हाल है, चिटख़्नी टूटी हुई होती हैं। आलम यह है कि नार्थ ईस्ट की सभी टेंने घन्टों लेट चलती हैं। कबीरुद्दीन फ ारान ने बताया कि  इस रुट पर कोई सुपर फसाट ट्रेन नही है। जो सुपर फ ासट है लेकिन
उसकी रफतार पैसेन्जर की तरह है लोगों को पहुंचने में बडी दिक्क्तों का सामना करना पडता है।
 इसी तरह इस रुट में 2टायर और 3 टायर में बिना रिर्जववेशन के लोग व पुलिस कर्मी, रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी बैठ जाते हैं जिस से यात्रियों को
असुविधा का सामना पडता है।
 देश के  किसी भी हिस्से से नॉर्थ ईस्ट की ट्रेने घंटों लेट होती है और कोच भी पुराने होते है।