जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक में महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर हुई चर्चा,

जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक में महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर हुई चर्चा,

अक्स न्यूज लाइन --कु ल्लू  22  जून - 2023
जिला परिषद कुल्लू की त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला परिषद हॉल कुल्लू में अध्यक्ष पंकज परमार के अध्यक्षता में हुआ।
जिला परिषद् उपाध्यक्ष वीरसिंह के प्रश्न के जावाब में एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि एनएचएआई द्वारा गैमन पुल से मनाली  फोरलेन में अधिगृहित भूमि की चौड़ाई कही पर 16 फुट से भी कम है जिसको पुन सर्वे करके अतिक्रमण हटाकर नालियां  इत्यादि का कार्य इस वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में सदस्य जिला गुलाब सिंह द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में वन विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि पहनाला बीट के जंगलों में कुल 25 फार्म पॉन्ड बनाए गए हैं जिन पर की 26 लाख खर्च किए गए हैं।
बैठक में सदन में विभिन सदस्यों द्वारा विकास कार्यों से सम्बंधित कई मुद्दों पर सम्बंधित अधिकारियों से जवाव मांगे गए वहीँ पूरे सदन द्वारा एकमत से टकोली व् डोह्नुनाला टोल प्लाजा का मुद्दा उठाया गया
 जिला परिषद् सदस्या दीपिका की ओर से पूछे गए प्रश्न में कुछ मुद्दे जोड़ते हुए सदस्यों पूर्ण चन्द, अरुणा ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरसिंह तथा अन्य सदस्यों ने एनएचएआई के अधिकारीयों से 60 किलोमीटर से कम  की दूरी में दो टोल प्लाजा स्थापित करने के नियम पर जानकारी मांगी जिस पर अधिकारीयों ने जबाब दिया कि टकोली व् डोह्नुनाला टोल प्लाजा 60 से कम की दूरी पर हैं परन्तु अभी तक इस पर केंद्र सरकार  की oर से डोह्नुनाला टोल प्लाजा से सम्बंधित अगला  कोई आदेश नहीं हुआ है तथा टकोली पलाज़ा पर अभी तक फोरलेन पर जितनी सड़क का निर्माण पूर्ण  हुआ है केवल उतनी दूरी की सुविधा से सम्बंधित दर से टोल टेक्स वसूला जा रहा है
सदस्य विभा सिंह के प्रश्न पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि उर्दू के पुराने रिकोर्ड को हिंदी में अनुवाद हेतु आवेदक के दारा दिए गए आवेदन पात्र के आधार पर प्रविष्टि की तलाशी के लिए 2 रूपये तथा जन्म व् मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 5 रूपये शुल्क लिया जाता है परन्तु अनुवादक द्वारा उर्दू से हिंदी अनुवाद निशुल्क किया जाता है
इसके अतिरिक्त अध्यक्ष पंकज परमार, सदस्य जीवन ठाकुर,रेखा गुलेरिया,मान सिंह , रुकमनी देवी द्वारा उठाये गए मुद्दों पर भी चर्चा की गई
  बैठक में अतिरिक्त दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा  विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

-0-