नाहन: गरीब परिवार की कन्या की शादी में रोटरी क्लब का योगदान..

नाहन: गरीब परिवार की कन्या की शादी में रोटरी क्लब का योगदान..

अक्स न्यूज लाइन नाहन  01 सितम्बर :

रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स नाहन ने रोटरी कम्युनिटी कॉर्प्स धौला कुआं के साथ मिलकर एक गरीब परिवार की  कन्या की शादी में अपना योगदान दिया है। कल्ब ने परिवार को शादी के  घर की हर एक जरूर सामान उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर  रमेश कुमार ने बताया कि समाज सेवा की अग्रिम संस्था रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स हिल्स के साथ मिलकर समाज सेवा के कार्य किया जा रहे हैं । गरीब कन्या की शादी में योगदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

इस आयोजन में रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के प्रधान एडवोकेट अमित अत्री, डॉ सुरेश कुमार सबलोक,  प्रगति सबलोक, ओमवीर सिंह, विकास रतन डॉ सीएल शर्मा ने भाग लिया । 

RCC  के प्रधान रमेश कुमार एवं सदस्य विनीत गुप्ता, विकास, परवीन का इस आयोजन में माजरा के अनूप कुमार  का विशेष योगदान रहा।