जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में लिंग संवेदनशीलता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में लिंग संवेदनशीलता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 मार्च : 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में लिंग संवेदनशीलता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर आई डी राही जी ने की उन्होंने इस कार्यशाला के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और अपने ओज पूर्ण विचार प्रस्तुत किए |नारी के अधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की| जेंडर सेंसटाइजेशन की कोऑर्डिनेटर संस्थान की प्रवक्ता श्रीमती मीरा ठाकुर ने बताया कि आज की कार्यशाला में  200 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया |और उन्होंने कई विभागों से स्रोत व्यक्ति बुलाए जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर तान्या पी एच सी बनेठी ने फीमेल हेल्थ प्रोबलम एंड हाइजीन के बारे में चर्चा की| महिला एवं बाल विकास विभाग से जाहिदा कोला वाला भूड सुपरवाइजर उनके साथ सुनीता शर्मा त्रिलोकपुर सुपरवाइजर ने महिलाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं  के विषय में जानकारी प्रदान की| पुलिस विभाग से कुमारी बबिता हैड कांस्टेबल और वूमेन पुलिस स्टेशन से ए एसआई श्रीमती शांता जी ने पोक्सो एक्ट और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित  अन्य एक्ट्स के विषय में जानकारी प्रदान की| गृह रक्षा विभाग से बलविंदर हवलदार और उनके साथी श्री कमलेश जी ने आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस व अप्रत्याशित परिस्थितियों में अपने शरीर के अंगों का प्रयोग करते हुए कैसे अपने आप को सुरक्षित किया जाए इस पर प्रेक्टिकल करके दिखाया| आज की कार्यशाला का समापन जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं प्रधानाचार्य डाइटश्री राजीव ठाकुर जी ने किया उन्होंने कार्यशाला की सफलता सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दी और और उन्होंने अपने अभिभाषण में बताया कि नेहली धीडा पंचायत में 1500 लड़कियों पीछे 1000 लड़के हैं  इस अवसर पर डाइट के प्रवक्ता सम्मिलित रहे|