नेशनल हाइवे पांवटा-शिलाई-गुम्मा पर जिलेटिन ब्लास्टिंग पर पाबंदी लगाई,मुख्यसचिव के आदेशों पर जिला प्रशासन हरकत में आया ....समाज सेवी नाथू राम ने की थी शिकायत

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 07 मार्च :
ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाइवे पांवटा-शिलाई-गुम्मा पर चल रहे अपग्रेडेशन के कार्य मे निजी कंपनी द्वारा पहाड़ों में जिलेटिन से की जा रही ब्लास्टिंग पर आखिर कार राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। समाज सेवी नाथूराम चौहान ने ईमेल पर ब्लास्टिंग के मामले की शिकायत मुख्यसचिव हिमाचल सरकार को की थीं।
शिकायत पर सरकार तत्काल हरकत में आई औऱ पाबंदी के आदेश जारी हुए। जिला प्रशासन ने पहले ब्लास्टिंग के आदेश दे रखे थे। ग्रीन ट्रिब्यूनल समेत राज्य सरकार ने भी जिला प्रशासन से जवाब तलब किया है। यह जानकारी नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में समाजसेवी नाथूराम चौहान ने दी।
चौहान ने बताया कि प्रशासन द्वारा अनुमति दिए जाने के बाद उन्होंने मामले में मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार को ई-मेल के माध्यम से शिकायत भेजी थी। शिकायत भेजे जाने के दो घंटे के भीतर ही उन्होंने जिला के उपायुक्त को आदेशों को रद्द करने को लेकर आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद उपायुक्त की तरफ से संबधित एसडीएम को भी आगे आदेश जारी कर दिए गए हैं।
चौहान ने बताया कि प्राकृति को बचाने को लेकर उनकी मुहीम लगातार जारी है। नियमों की अवहेलना कर कार्य किए जाने को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।