अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग काउंटिंग सेंटर का दौरा किया

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग काउंटिंग सेंटर का दौरा किया

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 4 अप्रैल :

 अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल. आर. वर्मा ने आज राजकीय डिग्री कॉलेज नाहन में स्थापित किये गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

   अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत डिग्री कॉलेज नाहन में चार जून 2024 को सिरमौर जिला की पांचो विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना की जाएगी जिसके लिए पांच काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान प्रक्रिया और पांचो काउंटिंग सेंटर की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि एक जून को मतदान के बाद सभी पांचो विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम और वी.वी.पेट मशीनों को डिग्री कॉलेज  में स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना के लिए रखा जायेगा।

इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन महेन्दर ठाकुर व कांग्रेस के प्रतिनिधि कैप्टेन सलीम अहमद, भाजपा के संजय गोयल व अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।